Rajasthan SSO ID Registration 2023: eMitra app SSO ID login Online

Rajasthan SSO ID Create | Rajasthan SSO ID Update Password | Raj SSO ID Online Registration 2023 | Rajasthan SSO ID Application online | Rajasthan Single Sign On ID 2023 | e-mitra app SSO ID create

दोस्तों राजस्थान सरकार ने बहुत से सरकारी विभागों को ऑनलाइन कर दिया है. अब राज्य के निवासी घर बैठे बहुत सी सेवाओं और योजनाओं के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं. अब बार बार विभाग के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नही. अब आप कोई फॉर्म भरना चाहते हैं या कोई सरकारी काम ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आपके पास खुद की SSO ID होना बहुत ही जरूरी है.

RajSSO ID Login 2023

ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. जिसके लिए पूरी प्रिक्रिया निचे दी गयी है. विस्तार जानकारी के लिए आर्टिकल ध्यान से पढ़ें.

RajSSO ID Registration
RajSSO ID Registration

Rajasthan SSO ID Registration Form 2023

Single Sign On जैसे की नाम से ही प्रतीत हो रहा है बहुत से सरकारी कामों के लिए के ही ID काफी है. दोस्तों इस एक ID से बहुत सी सेवाओं, सुविधाओं और योजनाओं के लिए काम कर सकते हैं. यह ID आपको आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं.

Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana

जानिए राजस्थान SSO ID के माध्यम से क्या क्या कर सकते हैं. 

  • एसएसओ आईडी एक पोर्टल है जिसमे बहुत से कार्य एक ही username और password की बदोलत उपयोग किया जा सकता है.
  • RajSSO ID के माध्यम से आप बहुत से कॉलेज, विश्विद्यालय और प्राइवेट संस्थाओं के लिए आवेदन आसानी से कर सकते हैं.
  • सरकारी नौकरी, सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग जाने की जरूरत नहीं.
  • यहाँ पर आप जरूरी दस्तावेज के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
Portal Single Sign On
Under State Government of Rajasthan state
Registration Rajasthan rajsso ID Registration online
Apply online RajSSO ID Create or profile and update password
Official website sso.rajasthan.gov.in
Beneficiaries Inhabitants
Check online Raj SSO ID login

eMitra app SSO ID login Online

Rajasthan Police Constable Result/Cutoff

दोस्तों इस सुविधा का फायदा केवाल राजस्थान के निवासी उठा सकते हैं अगर आपको ID बनानी है तो सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.

Rajasthan SSO ID Registration
Rajasthan SSO ID Registration

आधिकारिक पोर्टल पर आपको विकल्प दिखाई देंगे जैसे लॉग इन और पंजीकरण – Login or New Registration.

दोस्तों पंजीकरण की प्रिक्रिया बिलकुल ही सरल है. आपको पूछी गयी जानकारी को भरना है और मांगे गए दस्तावेज को बताये गए साइज़ और फॉर्मेट के अनुसार अपलोड करने हैं.

SSO ID Registration options – दोस्तों हम SSO ID बहुत से विकल्प में से चुन कर आवेदन कर सकते हैं.

  • आधार कार्ड का उपयोग करके भी ID के लिए आवेदन किया जा सकता है.
  • भामाशाह कार्ड का उपयोग करके SSO ID के लिए आवेदन किया जा सकता है.
  • आप फेसबुक और गूगल अकाउंट को इस्तेमाल करके भी आवेदन कर सकते हैं.
  • जन आधार कार्ड का उपयोग करके भी id बनवा सकते हैं.

SSO ID Udyog Registration – उद्योग sso id का चयन करके जानकारी और दोस्तों अगर आपके पाद उद्योग आधार या बीएनआर मौजूद है तो पंजीकरण कर सकते हैं.

अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो भी आवेदन कर सकते हैं – Rajasthan SSO ID for Government Employee.

Rajasthan Single Sign On ID Application online

SSO Raj का उपयोग आप बहुत सी सुविधाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं 

Rajasthan SSOID Login
Rajasthan SSOID Login

बहुत से प्रकार के भुगतान और सत्यापन भी कर सकते हैं – जैसे की बिजली बिल, मोबाइल बिल, फ़ोन बिल.

इसके माध्यम से आप योजना के लिए आवेदन, नौकरी, रोजगार मेला के लिए भी आवेदन कर सकते हैं

सरकारी विभाग के काम जैसे की इ-मंडी, सूचना का अधिकार, इ-साखी आदि में भी पंजीकरण कर सकते हैं.

Rajasthan Jan Suchana Portal

SSOID password कैसे बदलते हैं?

इसके लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. और लॉग इन वाले विकल्प के निचे I forgot my password click here के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर, ईमेल id पूछी जाएगी. जानकारी भरने के बाद नया पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर या ईमेल id पर भेज दिया जायेगा.

SSOID क्या है or SSO ID नंबर क्या है?

single sign on सभी राजस्थान के नागरिकों के लिए एक unique id होती है. जिसके उपयोग से आप बहुत से सरकारी सेवाओं, योजनाओं और दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते हैं.

SSO ID delete कैसे कर सकते हैं?

अगर आपको किसी कारण वश से डिलीट करनी है तो सबसे पहले लॉग इन होना पड़ेगा. इसके बाद अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करके डिलीट SSOID पर क्लिक करना होगा और पुख्ता करने के लिए कन्फर्म करना होगा. जैसे ही ओके बटन पर क्लिक करेंगे आपकी आईडी डिलीट हो जाएगी.

Stick with this page to get more information and updates related to various Government Schemes. If you have any queries related to schemes and RajSSO just write in the comment box.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *