CG Saur Sujala Yojana in Hindi | CG Saur Sujala Online Application 2022 | Saur Sujala Yojana Form in Hindi | CG Solar Pump Yojana Registration 2022 | सौर सुजला योजना एप्लीकेशन | सौर सुजला फॉर्म | छत्तीसगढ़ सोलर पंप योजना सूची 2022 | CG Solar Pump Status 2022
दोस्तों अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य से हैं और खेती बाड़ी और सिंचाई से तालुक रखते हैं. तो ये योजना आपको खुशखबरी देगी. छत्तीसगढ़ सरकार in सौर सुजला योजना को आरम्भ किया है. इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य है कम दरों पर वाटर पंप दिया जायेगा जिससे खेतों में पैदावार बढे और किसानो की आय में भी वृद्धि की जाये.
CG Saur Sujala Application Status 2022
दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं बिजली की प्रयाप्त मात्रा में सप्लाई न होने की वजह से राज्य के किसानों को सिंचाई करने में बहुत परेशानी आती थी. इसीलिए सरकार ने पानी की समस्या को दूर करने के लिए सोलर पंप लगवाने के लिए सौर सुजला योजना शुरू की है. जिससे किसान फसलों की सिंचाई समय पर और पर्याप्त पानी के साथ कर सके. और जिससे पैदावार भी बढ़ेगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी और समृद्ध बनेंगे.
जैसा की हम सब जानते हैं किसान को सबसे ज्यादा परेशानी पानी और सिंचाई को लेकर आती है. किसानों को पर्याप्त नहीं होता तो इसका सीधा असर पैदावार पर पड़ता है. इसीलिए छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों को पानी को लेकर कोई दिक्कत नहीं आये इसीलिए सौर सुजला सोलर पंप की शुरुवात की है.
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2022 हिंदी में
Saur Sujala Yojana Kya hai ? दोस्तों योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र और किसानों को मजबूत बनने का लक्ष्य है. सरकार 3HP और 5HP क्षमता वाले 3.5 और 4.5 लाख के मूल्य सौर ऊर्जा वाले पंप वितरित कर रही है इस योजना से 51 हजार से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा. और सोलर पंप खरीदने पर सब्सिडी भी मिलेगी. Also Read PMGKY List 2022 – Pradhan Mantri Garib kalyan yojana
योजना | सौर सुजला योजना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
लाभ | सिंचाई के लिए सोलर पंप कम दरों पर |
अंतर्गत | छत्तीगढ़ राज्य सरकार |
List | CG Saur sujala yojana List 2022 |
Official portal | creda.in |
Form | Saur Sujala Yojana CG Apply online |
Beneficiaries | Farmers |
CG Saur Sujala Yojana Online Application
इस योजना के लिए कैसे पंजीकृत हों – इस योजना के लाभार्थियों के लिए सरकार का कृषि विभाग मुख्य पंजीयन प्राधिकरण है. Farmers can apply online at official portal of Agriculture Department. इस स्कीम के माध्यम से पात्र किसानों को रियायती दरों में सोलर पंप बाँटने के लिए चयन किया जायेगा. इसके लिए आवेदन पत्र ब्लॉक कार्यालयों और कृषि कार्यालयों में उपलब्ध होगा. आवेदन भरने के बाद CREDA – Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency) द्वारा जाँच की जाएगी. CG Saur Sujala Yojana Status 2021
Download application form pdf – Click Here
Saur Sujala Yojana के लाभ –
3 और 5 HP के पंप वितरित किए जायेंगे.
CREDA Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency सौर पम्पों को लगाने और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगा.
जिन किसानों के खेतों तक बिजली नहीं है और बहुत कम बिजली पहुँचती है उनके लिए यह योजना एक वरदान की तरह है. पंप प्राथमिकता के आधार पर वितरित किए जायेंगे और २ प्रकार के पंप पा सकते हैं. CG Solar Pump Subsidy 2022
छत्तीसगढ़ सोलर पंप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज –
- आधार कार्ड (Aadhaar card)
- पहचान पत्र (Photo ID Proof)
- निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
- बैंक खाते का नंबर (Bank Account No)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
CG Solar Pump Subsidy Yojana Status 2022
इस योजना के लिए किसान आवेदन करने के लिए मुफ्त है पर किसानों का चयन कृषि विभाग द्वारा किया जायेगा. सोलर पंप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन ब्लाक कार्यालय और कृषि कार्यालय में उपलब्ध है. आवेदन फॉर्म भर कर आधिकारिक कार्यालयों में प्रस्तुत करना होगा. योजना के लिए आवेदन शुल्क भी है. आवेदन के बाद CREDA द्वारा जाँच होगी की आवेदन योजना के लिए पात्र है या नहीं. CG Saur Sujala Yojana Suchi 2022
Online – PM Kisan Yojana Apply online
दोस्तों आप आधिकारिक वेबसाइट creda.in पर भी सोलर पंप के लिए अर्जी डाल सकते हो (Drop Request for Solar Pump).
दोस्तों योजना से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको दिए गए लिंक पर जाना होगा. इसके बाद योजना के उद्देश्य, पात्रता, पंजीकृत कैसे हों. जानकारी प्राप्त करें.
सौर सुजला योजना पंजीकरण फॉर्म ब्लाक कार्यालय में उपलब्ध हैं और आवेदन के लिए कोई भी शुल्क नही है. आवेदन प्राप्त होने के बाद CREDA द्वारा जाँच की जाती है की आवेदन पात्र है या नही. इसके बाद लाभ दिया जाता है.
If you have any queries related to schemes under State and Central Govt, just drop your queries in the comment box. All dear friends informed that application form is available at the official portal of CREDA,