UP Pension Scheme Form 2023 ‘Status’ SSPY उत्तर प्रदेश पेंशन योजना Form

SSPY Pension Yojana List form 2023 | UP Pension Yojana Online Form 2023 | UP Pension Scheme Application Online | UP Vidhwa Pension Yojana Form | UP Old Age Pension Yojana Application Form | UP Viklang Pension Yojana Apply online

आप सभी जानते हैं हमारे जीवन यापन के लिए पैसा होना बहुत जरूरी है. जिससे हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें जैसे की रोटी कपड़ा मकान. हम भली भांति जानते हैं कुछ जन खुद से पैसा कमाने में सक्षम नही है जैसे की वृद्ध जन, विधवा और विकलांग जन. इसीलिए ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से हर महीने सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाती है. जिससे पात्र लाभार्थी अपनी जरूरत पूरी कर सके. UP Pension Scheme Form

UP Pension Scheme Form 2023

  • यूपी विधवा पेंशन योजना
  • उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन स्कीम
  • यूपी वृधावस्था पेंशन योजना
SSPY UP Pension Yojana Form 2021
SSPY UP Pension Yojana Form 2023

पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें जैसे की उत्तर प्रदेश पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें, स्टेटस और लिस्ट कैसे चेक करें, पात्रता मानदंड और विवरण. इस सभी योजनाओं के लिए सरकार ने अलग पोर्टल शुरू किया है जहाँ पर (एकीकृत पेंशन पोर्टल) के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

SSPY UP Pension Yojana Form 2023

सरकार के आंकड़ों की माने तो राज्य में लगभग 85 से 86 विकलांग, दिव्यांग जन, वृद्ध जन और कुष्ठजन को इस पोर्टल के माध्यम से सेवाएं और सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाती है. इस पेंशन का मुख्य उद्देश्य यह है की लाभार्थी अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सके.

UP Vidhwa Pension List 2023

पेंशन राशि – 

  • विधवा, विकलांग पेंशन राशि – 500 रुपये
  • वृधावस्था – 800 रुपये
  • कुष्ठजन – 2500 रुपये

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है पहले प्रोत्साहन सिर्फ 750 रुपये था जो अब 800 रुपये है.

UP Old Age Pension Yojana
UP Old Age Pension Yojana

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना – इस योजना के तहत लाभार्थी को 500 रुपये की आर्थिक मदद प्रतिमाह दी जाती है. जिससे विधाओं का वित्तीय बोझ कम हो सके.

UP Widow Pension Yojana
UP Widow Pension Yojana

विकलांग पेंशन योजना के तहत 500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रतिमाह की जाती है. इसके लिए मुख्य मानदंड 40% विकलांगता है.

UP Disable Pension Yojana
UP Disable Pension Yojana

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना आवेदन फॉर्म 2023

Social Security Pension Yojana Uttar Pradesh to provide pension to eligible Old Age Person, Widow, and Handicapped.

Yojana Social Security Pension Yojana
State Uttar Pradesh
Beneficiaries Old Age Person, Widow, Handicapped
Benefits Samajik Suraksha Pension
Status SSPY UP Pension Status Check online
Official portal sspy-up.gov.in
Apply online SSPY UP Pension Apply Online
Under State Government of Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना के लिए पात्रता मानदंड –

  • आवेदक मूल रूप से उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी हो.
  • परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा हो, BPL कार्ड धारक परिवार
  • आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का होना चाहिए
  • दोस्तों पात्रता मानदंड योजना (पेंशन के अनुसार) हैं तो आवेदन करने से पहले कृपया ध्यान से पढ़ें.

UP Berojgari Bhatta Yojana

आवश्यक दस्तावेज =

  • पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड, वोटर कार्ड या राशन कार्ड
  • जन्म या आयु प्रमाण पत्र
  • सक्षम अधिकारी से आय प्रमाण पत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (विधवा पेंशन योजना के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (विकलांग पेंशन योजना के लिए)
  • बैंक पासबुक के प्रथम पेज की प्रति आदि

SSPY UP Pension Yojana Status 2023

आवेदन करने की प्रक्रिया – 

योजना के लिए आवेदन करने के बाद आपको पूरी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें.

UP Shadi Anudan Yojana

सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ, इसके लिए आवेदन करें के विकल्प पर जाएँ.

SSPY UP Pension Status
SSPY UP Pension status

इसके बाद आवेदन फॉर्म पर क्लिक करके फॉर्म को ध्यानसे भरें.

पूछी गयी जानकारी सटीक होनी चाहिए, और मांगे गए दस्तावेज को अपलोड कर दें.

इसके बाद सेव बटन पर क्लिक कर दें.

इसके बाद पंजीकरण संख्या बन जाएगी और आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

UP Pension Yojana Status check online

अगर आपने योजना के लिए आवेदन किया हुआ है और अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं तो आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ.

UP Pension Scheme Form 2023
UP Pension Scheme Form 2023

इसके बाद आपको पेंशन योजना(वृद्ध पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन) पर क्लिक करना होगा और नया पेज खुल जायेगा.

इसके बाद आवेदन की स्थिति विकल्प पर क्लिक करना होगा और स्थिति देखने के लिए लॉग इन करना पड़ेगा या पूछी गयी जानकारी जैसे की पंजीकरण नंबर डालना होगा.

आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की सूची देखने के लिए आपको पेंशन की जिलेवार लिस्ट भी देख सकते हैं.

UP Pension Scheme Toll-Free Number, Helpline number – 18004190001.

उत्तर प्रदेश योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रहें अगर योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *