Delhi Temporary Ration Card Status 2023
Delhi Chief Minister Hon’ble Arvind Kejriwal announced Temporary Ration Card coupon service for citizens of Delhi.हम सब जानते हैं कोरोना वायरस का सबसे बुरा प्रभाव दिल्ली और मुंबई पर हुआ है. इसीलिए माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक कर दी थी अब अनलॉक १ चालू हो गया है. इसीलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने दिल्ली के निवासीयों के लिए फ्री राशन कार्ड coupon की घोषणा कर दी है.
सरकार | दिल्ली सरकार |
दस्तावेज | फ्री राशन कार्ड e-coupon |
लाभ | मुफ्त राशन सामग्री |
आधिकारिक वेबसाइट | ration.jansamwad.org |
Status | Delhi Temporary Ration Card Status |
Check online | Delhi Free Ration Coupon Status |
Initiated by | Delhi CM Arvind Kejriwal Ji |
Available | Apply online and check status at official portal |
दिल्ली सरकार चाहती है कोरोना महामारी जैसी मुश्किल की घड़ी में कोई भूखा न सोये. इसीलिए सरकार टेम्पररी राशन कार्ड धारकों को राशन सामग्री उपलब्ध कराएगी. जरूरतमंद दिल्ली निवासी अस्थाई राशन coupon के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन का स्तर भी यहाँ पर चेक कर सकते हैं. कोरोना मह्मारी का ख़तरा दोबारा से बढ़ता दिखाई दे रहा है. नए केस लगातार बढ़ते दिखाई दे रहा है.
पढ़ें – दिल्ली सरकार की योजनायें
Delhi Free Ration E-Coupon Online Status
e-coupon से राशन कैसे प्राप्त करें?
मोबाइल OTP से लॉग इन होना पड़ेगा. इसमें सभी सदस्यों की जानकारी सटीक (आधार नंबर सहित भरें). इसके बाद मुखिया के आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना होगा. इसके बाद submit करने के बाद e-coupon बनने के बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा. coupon को डाउनलोड करने के लिए SMS में दिए गए लिंक को खोलना होगा.
PM Garib Kalyan Yojana 2023 #IndiaFightsCorona
इसके बाद नामांकित रहत केंद्र में जाकर e-coupon और आधार कार्ड दिखा कर राशन ले सकते हैं.
दिल्ली सरकार ने लगभग 3 मिलियन लोगों का मुफ्त राशन देने का अच्छा फैसला किया है. जिसके पास राशन कार्ड नही है इस तरह लोगों को मुफ्त में राशन देने का निर्णय लिया है. दिल्ली की आबादी लगभग २ करोड़ है. और कुछ लोग पैसा कमाने के लिए दिल्ली में आते हैं लेकिन अचानक लॉकडाउन होने के बाद दिल्ली में ही फंस कर रह गए हैं. ऐसे में सरकार चाहती है दिल्ली में कोई भूखा न सोये.
- जरूरी दस्तावेज
- मुखिया के आधार कार्ड की फोटो
- परिवार के सदस्यों की सम्पूर्ण जानकारी
- सक्रिय मोबाइल नंबर
Temporary Ration Card in Delhi Status
Online application and status only available at official portal ration.jansamwad.org. To get all details and status click on link given below and fill asked details to download Free Ration Coupon in Delhi. Temporary Ration Card e-coupon के द्वारा पात्र दिल्ली निवासी आसानी से राशन सामग्री और सहायता प्राप्त कर सकते हैं (गरीब परिवार).
दिल्ली सरकार ने गरीबी रेखा से निचले परिवारों के लिए अस्थाई राशन coupon देने शुरू किए हैं. जरूरतमंद परिवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आवेदन दे सकते हैं. और अपने e-coupon देखने और डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक को खोलें.
Curfew e Pass Apply online during lockdown
चेक Temporary Ration Coupon Delhi – Click Here to e-coupon
दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं की नयी अपडेट पढने के लिए ऑनलाइन रहें. योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते हैं.