UP Abkari Vibhag Result 2021: Lottery! Tender Draw Result Date
उत्तर प्रदेश शराब ठेका लाटरी विजेता 2021 | UP Wine Shop Draw Result 2021 | UP Wine Shop Tender Result 2021 | UP Abkari Vibhag Lottery Result 2021 | UP Abkari Draw Result 2021 | UP Daru Theka Lottery Result 2021 | UP Abkari Vibhag Draw Result Date 2021
दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं हर साल शराब (देसी, अंग्रेजी) और बियर शॉप खोलने के लिए टेंडर आबकारी विभाग द्वारा दिया जाता है. दारु दुकान खोलने के लिए चयन लाटरी ड्रा द्वारा जारी किए जाते हैं. उत्तर प्रदेश में शराब के ठेके खोलने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और नवीनीकरण करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप ठेका खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके और टेंडर के ड्रा का परिणाम जारी होगा. इसके बाद लाभार्थी अपनी वाइन शॉप खोल सकते हैं. UP Abkari e-Lottery Result 2021.
UP Abkari Vibhag Result 2021 online
दोस्तों उत्तर प्रदेश राज्य में दारु की दुकान (ठेकों) का आवंटन और नवीनीकरण ऑनलाइन ई-लाटरी पोर्टल के माध्यम से होगा. यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग द्वारा की जाएगी जिसमें पारदर्शिता को महत्व दिया जायेगा. जैसा की आपको पहले ही पता होगा पिछले वर्ष से ही आबकारी विभाग की नीति के अनुसार आवेदन को ऑनलाइन करने के साथ साथ हैसियत प्रमाण पत्र को भी अनिवार्य कर दिया है. जिसके पास स्टेटस प्रमाण पत्र होगा वही देसी दारु, अंग्रेजी दारु, बियर शॉप के लिए आवेदन कर सकेगा. UP Beer Wine Shop Lottery Result 2021.
Uttar Pradesh Bijli Bil Kaise Dekhe
प्रदेश में शराब की दुकाने ई-लाटरी से आवंटित होगी. जिसके लिए आवेदक का पैन कार्ड, आधार कार्ड और भी दस्तावेज अनिवार्य होंगे.
Lottery | Desi English Wine Beer Shop Tender |
Department | UP Excise Department |
Result | UP Abkari Draw Result 2021 date |
Under | State Government of Uttar Pradesh |
Official portal | upexciseelottery.gov.in |
e-lottery | उत्तर प्रदेश दारू ठेका लाटरी लिस्ट 2021 |
Draw Date | Wine Shop Lottery Draw Date 2021 UP |
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग लाटरी रिजल्ट 2021
नई नीति के अनुसार अब छोटे कर्मचारी भी अब इस कारोबार में अपना हाथ अजमा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में शराब ठेका या वाइन शॉप खोलने के लिए सबसे पहले कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. इसके बाद ही आप टेंडर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी दस्तावेज –
- हैसियत प्रमाण पत्र (Status Certificate)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- आधार कार्ड (aadhaar card)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो (passport size photo)
दोस्तों जैसे की हम पहले से ही जानते हैं यूपी शराब दुकान ठेका लेने के लिए आपको पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही करना होगा. सभी जानकारी ऑफिसियल पोर्टल पर उपलब्ध हैं. आवेदन से लेकर ड्रा के रिजल्ट तक ही सभी जानकारी उपलब्ध हैं.
ई-लाटरी के सभी आवेदकों के लिए 2021-22 साल के लिए देसी/इंगरेजी मदिरा, बियर की फूटकर दुकानों/मॉडल शॉपदुकानों की इ-लाटरी के आवेदन आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं. लाटरी के परिणाम भी ऑनलाइन प्राप्त होंगे. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से बहुत से फायेदे हैं. उत्तर प्रदेश देश का सबसे अधिक जनसँख्या वाला राज्य है और बहुत बड़ा राज्य है. इसीलिए समय की बचत और धांधली से बचने के लिए सरकार द्वारा सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की गयी है.
UP Wine Shop Tender Lottery Draw 2021
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग की आवेदन करने की प्रक्रिया हो चुकी है और दारु के ठेके के लिए लाटरी का परिणाम भी जल्द ही जारी होंगे. आवंटन सूची और लाभार्थी सूची चरण अनुसार जारी होंगे. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन रहें.
सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.

इसके बाद आपको लाटरी का लिंक दिखाई देगा, और नया पेज खुल जायेगा.

उसके बाद आप जिलेवार सूची देख सकते हैं.
Amroha, Aligarh, Allahabad (Prayag Raj), Chandauli, Bulandshahr, Deoria, Ghaziabad, Gonda, Hardoi, Hathras (Mahamaya Nagar), Jalaun, Moradabad, Jaunpur, Jhansi, Kanpur Nagar, Kanshiram Nagar, Kaushambi, Kheri, Kushinagar, Lalitpur, Lucknow, Maharajganj, Mathura, Etah, Faizabad, Farrukhabad, Fatehpur, Jyotiba Phule Nagar, Kanpur Dehat (Ramabai Nagar), Azamgarh, Baghpat, Barabanki, Agra, Gorakhpur, Hamirpur, Amethi, Meerut, Auraiya, Chitrakoot, Etawah, Ambedkar Nagar, Bareilly, Baghpat, Banda, Pratapgarh, Mau, Firozabad, Bahraich, Ballia, Balrampur, Basti, Bijnor, Budaun, Gautam Budh Nagar, Kannauj, Mahoba, Mainpuri, Raebareli, Rampur, Saharanpur, Sant Kabir Nagar, Shamli, Sant Ravidas Nagar, Shahjahanpur, Sitapur, Siddharthnagar, Shravasti, Sonbhadra, Varanashi, Unnao, Sultanpur, Mirzapur, Muzaffarnagar, Panchsheel Nagar (Hapur), Pilibhit.
नए आवेदन और नवीनीकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.