उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट 2021 ऑनलाइन | UP Widow Pension List 2021 pdf | UP Vidhwa Pension List 2021 pdf | UP Widow Pension New List 2021 pdf district wise | उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन की सूची कैसे देखें और अपना नाम कैसे खोजे.
अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य से हैं और राज्य की मुख्य योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं इस लेख में आपको हम बताएँगे की उत्तर प्रदेश में विधवा पेंशन के बारे में, कैसे आवेदन करें, लिस्ट को कैसे देखें और अपने आवेदन का स्तर कैसे चेक करें.
हम सब भली भांति जानते हैं की निराश्रित महिलाओं का आज भी समाज में रहना कितना मुश्किल है. और विधवा औरत को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. और उसमे से एक गंभीर समस्या है आर्थिक संकट. बिना पैसो के कुछ भी संभव नही है. इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना को शुरू किया.

UP Vidhwa Pension list 2021
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार इस योजना से विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी. जिससे वह अपने परिवार की बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सके. पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी. UP Widow Pension Yojana List pdf online. यहाँ पर पढ़ें नयी सूचि में कैसे देखें. दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं हर किसी के लिए पैसा कितना महत्व रखता है. इसीलिए सरकार विधवा और निराश्रित महिलाओं को हर महीने पेंशन प्रदान करती है.
योजना | विधवा पेंशन योजना |
सरकार | उत्तर प्रदेश सरकार |
सूची देखें | UP Vidhwa Pension List 2021 |
Status | UP Widow Pension Application Status |
Beneficiary | Widow |
आधिकारिक वेबसाइट | Sspy-up.gov.in |
आर्थिक सहायता | 300 प्रतिमाह |
चेक ऑनलाइन | उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना लिस्ट |
उत्तर प्रदेश सरकार ने निराश्रित महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए विधवा पेंशन योजना को शुरू किया जिससे जरुरतमंदो को हर संभव सहायता मिल सकें. योजना के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई करें. और आवेदन पूरा होने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं. UP Vidhwa Pension New List Download pdf.
सरकार समय समय पर हर वर्ग के लिए योजनायें चलती है उनमे से एक है विधवा पेंशन स्कीम जो जरूरतमंद महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाती है.
उत्तर प्रदेश सरकार की योजनायें
यूपी विधवा पेंशन नई लिस्ट 2021
पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में –
- पेंशन दिए जाने की पात्रता – पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिलाओं की आयु 18 से 60 वर्ष के बिच में होनी चाहिए.
- निराश्रित महिला गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन कर रही हो.
- निराश्रित महिला बच्चे नाबालिग हो अथवा बालिग होने पर भरन पोषण करने में असमर्थ हों.
- और निराश्रित महिला द्वारा पुनर्विवाह न किया हो अथवा शासन के अन्य विभाग द्वारा वृधावस्था या अन्य कोई पेंशन या शासकीय सहायता प्राप्त न हो रही हो.
पेंशन की दर – 300 रूपए प्रति माह प्रति लाभार्थी. NSAP योजना द्वारा भारत सरकार के द्वारा 40 से 79 आयु वर्ग की ऐसी महिलाओं को जिनका नाम अथवा उसके परिवार का नाम गरीबी रेखा से निचे सूची 2020 में अंकित हो 300 रूपए प्रति माह प्रति लाभार्थी की दर से प्रतिपूर्ति की जाति है.
Uttar Pradesh known as the most populous state of India and massive number of widow women needs financial assistance. Therefore state government provides financial assistance to widows. UP Vidhwa Pension Scheme List pdf online.
UP Widow Pension Status 2021 online
आवेदन कहाँ करना है
ग्रामीण क्षेत्र – ग्राम सभा
शहरी क्षेत्र – जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय
उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना के लिए आवेदन –UP Kaushal Satrang Yojana Registration
Uttar Pradesh Vidhwa Pension under Samajik Suraksha Pension Yojana Department. आवेदक अपने आवेदन का स्तर और नई सूची आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

सबसे पहले official website पर जाएँ (निचे दिए गए लिंक को खोले). उसके बाद homepage खुल जायेगा. वहां पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे. इसके बाद आवेदक की स्थिति (Check Your Application status) पर जाकर लॉग इन करें और जरूरी जानकारी जैसे नाम, आधार कार्ड नंबर को भरे और अपने आवेदन की स्थिति चेक करें.

पेंशनर की सूची देखने के लिए अलग से लिंक दिखेंगे जैसे की (पेंशनर सूची 2019-2020, 2018-2019) और भी. उसके बाद जिलावार पेंशनर की सूची की तालिका खुलेगी और अपने जिले के अनुसार पेंशनर सूची देखें. Approx 2.5 million Widows get widow pension under this scheme.
उत्तर प्रदेश योजनाओं के बारे में जानने के लिए ऑनलाइन रहें और यहाँ पर पढ़े उत्तर प्रदेश की जनता के लिए विभिन्न योजनाये राज्य और केंद्र सरकार के अंतर्गत. आपको योजना की जानकारी कैसे लगी हमे कमेंट बॉक्स में बताएं