विवाद से विश्वास योजना क्या है? | Vivad se Vishwas Apply online | Vivad se Vishwas Apply Last Date 2023 | Vivad se Vishwas Form 2023
विवाद से विश्वास योजना को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा शुरू किया गया था, जिसको शुरू करने का मुख्य कारण विवादित करों से जुड़ी समस्या को सुलझाना है. With the help of this scheme disputed tax cases of direct tax payers will be dealt with. इस योजना के अंतर्गत करदाताओं के प्रत्यक्ष कर के विवादित टैक्स मामलों को निपटाया जायेगा. करदाताओं को केवल विवादित टैक्स की राशि का भुगतान करना होगा इसका मतलब आपको इस राशि पर कोई ब्याज या दंड करदाता को नहीं चुकाना होगा. विवाद से विश्वास योजना के लिए आवेदन कैसे करें, पात्रता, सम्पूर्ण जानकारी आदि प्राप्त करें.
Vivad Se Vishwas Scheme Form 2023
इस योजना से बहुत करदाताओं को लाभ प्रदान किया जायेगा. जिनके टैक्स को लेकर किसी फोरम में मुक़दमा लम्बे समय से लंबित है. आयकर विभाग द्वारा आयकर रेतुर्न प्रक्रिया को फसलेस कर करदाताओं के लिए लिए अपील करना भी बहुत ही सरल हो गया है. जिसके माध्यम से करदाता की पहचान को भी उजागर नहीं किया जायेगा. इस आर्टिकल से आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं या किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से परात्प कर सकते हैं. जैसे की हम सब जानते हैं विवाद-से-विश्वास योजना को इनकम टैक्स से जुड़े विवादित मामलों को हल करने के लिए शुरू की गयी थी.
योजना | विवाद से विश्वास योजना |
विभाग | आयकर विभाग |
Apply online | Vivad se Vishwas Yojana Apply online 2023 |
Official portal | incometaxindiaefilling.gov.in |
Under | Central Government of India |
Benefits | To solve disputed tax cases |
Check online | Vivad se Vishwas Registration 2023 faceless |
Beneficiaries | Income Tax payers whose tax cases pending from long time. |
विवाद से विश्वास योजना आवेदन फॉर्म 2023
इस योजना से उन सभी लोगों जिनका टैक्स से सम्बंधित कोई मामला बहुत समय से चला हुआ है. आवेदन करने वाले करदाताओं को पनेल्टी या पुनीशमेंट से मुक्ति मिल जाएगी. अगर आवेदनकर्ता ने पहले से निर्धारित राशि से ज्यादा राशी जमा कर दी है तो उन्हें रिफंड भी मिलेगा. छापा पड़ने की स्थिति में यदि आय कर की मांग ५ करोड़ रुपये से कम है तो इस स्थिति में योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
अगर पहले ही कोर्ट द्वारा सजा का फैसला सुनाया जा चूका है तो ऐसे मामले में इस योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता. सभी शर्तों को पूरा होने और निर्धारित आय कर की राशि जमा करने पर प्रमाण पत्र भी लाभार्थी को प्रदान किया जायेगा.
योजना के लिए आयकर का विवरण देने के लिए समय सीमा बढाकर 31 मार्च कर दी गयी है और भुगतान की तिथि 30 अप्रैल कर दी गयी है.
इकायों ने अबतक 1,25,144 मामलों के निस्तारण के लिए इस योजना के विकल्प को चुना है. जो कुल 5 लाख 10 हजार से ज्यादा मामलों का कुल 24.5% है. करीब 97000 करोड़ रुपये मूल्यों के विवादित कर के मामलों में इस योजना को चुना गया है.
Vivad se Vishwas Scheme Last Date 2023
विवाद से विश्वास योजना के लिए विवरण देने की तिथि और भुगतान करने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है. इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश में आयकर के मामलों में मुकदमेबाजी को कम करना है और विवादित आयकर की वसूली करना है.
योजना के अनुसार टैक्स भरने वाले और विवादित टैक्स के केस में केवल कर राशि का भुगतान ही करना होगा. ऐसे में उन्हें किसी भी तरह का ब्याज, दंड, पनेल्टी या सजा से पूरी छूट दी जाएगी. जिससे कष्टदायक प्रक्रिया से रहत मिल सकेगी.
- योजना के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद नया पेज खुल जायेगा, यहाँ पर आपको filling DTVSV form का लिंक दिखाई देगा
- अगर आप पहले से रजिस्टर हैं तो लॉग इन आईदी के माध्यम से login करें अथवा New Register के लिंक के माध्यम से पंजीकरण करें.
- इसके बाद पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भर कर फॉर्म को जमा कर दें.